जम्मू: ग्रामीणों द्वारा इलाके में कुछ आतंकियों के देखे जाने का दावा किए जाने के बाद कठुआ और इसके आस पास के इलाकों में आज हाई अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है. इससे पहले बीते गुरवार को ही इस इलाके में हुए दोहरे आत्मघाती हमले में दस लोगों की मौत हो गई थी.
जम्मू-कठुआ रेंज के पुलिस उप महानिदेशक शकील अहमद बेग ने कहा, ‘‘कुछ ग्रामीणों ने दावा किया था कि उन्होंने कठुआ जिले के दयालचक इलाके में आज सुबह सेना की वर्दी पहने कुछ आतंकवादियों को देखा है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को सील कर दिया गया है और कठुआ एवं उसके आस पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बेग ने कहा, ‘‘यह सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और दूसरी खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इलाके में तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमें कोई भी संदिग्ध दिखाई नहीं दिया है, लेकिन वहां तलाशी अभियान जारी है.’’ जिला अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में हरिनगर और दयालचक के बीच स्थित एक सरकारी स्कूल पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की खबर झूठी पायी गई है. इसके साथ उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है.