श्रीनगर: शहर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने आज सुरक्षा बलों के एक काफिले पर गोलीबारी की जिसमें एक नागरिक घायल हो गया.अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज अपराह्न सनत नगर और हैदरपुरा बाईपास सड़क पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक चली गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और गोलीबारी की घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु किया गया है.