19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यादेश पर वापस आकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा करूंगाः पीएम

वाशिंगटन: दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने वाले अध्यादेश पर राहुल गांधी के हमले से हैरान रह गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह भारत वापस आने के बाद ही इस मामले से निपटेंगे. राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रियों से अध्यादेश को लेकर सवाल पूछे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब अध्यादेश की तीव्र निंदा करते हुए उसे […]

वाशिंगटन: दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने वाले अध्यादेश पर राहुल गांधी के हमले से हैरान रह गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह भारत वापस आने के बाद ही इस मामले से निपटेंगे.

राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रियों से अध्यादेश को लेकर सवाल पूछे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब अध्यादेश की तीव्र निंदा करते हुए उसे ‘पूर्णतया बकवास’ बता रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री यहां ‘फोर सीजंस होटल’ के अपने सुइट में सो रहे थे.दोषी सांसदों और विधायकों को तुरंत अयोग्य करार दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को नजरअंदाज करते हुए उन्हें बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी दी है. राहुल के हमले और अध्यादेश को ‘गलत’ बताने वाली उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए मीडिया द्वारा संपर्क करने पर प्रधानमंत्री के सहयोगी की नींद खुली. अध्यादेश फिलहाल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणबमुखर्जी के पास है.

अध्यादेश एकदम बकवास,फाड़ के फेंक दो:राहुल

तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री एक अक्तूबर को नयी दिल्ली लौटने के बाद ही ‘इस मामले से निपटेंगे.’राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली प्रधानमंत्री की बैठक की तैयारियों में जुटे उनके सहयोगी घबरा जरुर गए ,लेकिन वहकोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचे.

गौरतलब है कि विधायकों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और कहा कि उनकी सरकार ने जो कुछ किया है, वह गलत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल ने पहले ही खत लिखकर अपनी राय से हमें अवगत कराया है. प्रधानमंत्री अभी अमेरिकी दौरे पर हैं.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी महासचिव वरुण गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश से लौटते ही इस्‍तीफा दे देना चाहिए. पीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने भी कहा है कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और मनमोहन सिंह को इस्‍तीफा दे देना चाहिए. हालांकि, अमेरिका दौरे पर गए मनमोहन सिंह ने राहुल सिंह के बयान पर अपनी बात रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें