मुंबई: मुंबई के मजगांव इलाके में आज पांच मंजिला बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रिहायशी इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये.
30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहा था. इमारत को ‘सी-2’ श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब तुरंत इसके मरम्मत की जरुरत थी. उपनगर हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट मजगांव इलाके में बाबू गेनू बाजार के निकट ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित इमारत में यह हादसा हुआ.