23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में इमारत ढहने से छह की मौत,19 घायल

मुंबई: मुंबई के मजगांव इलाके में आज पांच मंजिला बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रिहायशी इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये.निगम सूत्रों ने बताया, ‘‘ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या छह हो गयी है.’’ कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आंशका है वहीं बचाव अभियान […]

मुंबई: मुंबई के मजगांव इलाके में आज पांच मंजिला बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रिहायशी इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये.निगम सूत्रों ने बताया, ‘‘ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या छह हो गयी है.’’ कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आंशका है वहीं बचाव अभियान जारी है. घायलों को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

30 साल पुरानी इस इमारत में करीब 21 परिवार रह रहा था. इमारत को ‘सी-2’ श्रेणी में रखा गया था, जिसका मतलब तुरंत इसके मरम्मत की जरुरत थी. उपनगर हार्बर रेलवे लाइन पर डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के निकट मजगांव इलाके में बाबू गेनू बाजार के निकट ब्रह्मदेव खोट मार्ग पर स्थित इमारत में यह हादसा हुआ.

बचाव अभियान आरंभ करने के लिए चार एंबुलेंस, 12 दमकल गाड़ियों और दो बचाव वाहन को भेजा गया. बहरहाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर प्रभावी राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें