इंदौर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटीआई) के आठ जून को आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि आईआईटीआई का पहला दीक्षांत समारोह यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर सिमरोल स्थित परिसर में आयोजित किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान आईआईटीआई की कम्प्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के 101 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग की तीनों शाखाओं में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति पदक से नवाजा जायेगा. आईआईटीआई का पहला अकादमिक सत्र (2009-10) 24 जुलाई 2009 को औपचारिक रुप से शुरु हुआ था.