चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह न्यूयार्क जाएं तो साजगार (प्रेरक) माहौल की गैर मौजूदगी में भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई ‘‘जल्दबाजी’’ नहीं दिखानी चाहिए.
सिंह ने कहा, ‘‘इस माह, प्रधानमंत्री न्यूयार्क जा रहे हैं. खबरें हैं कि वहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब कोई साजगार माहौल नहीं है तो वहां बातचीत की क्यों कोई जल्दबाजी हो?’’ भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन को आम अवाम के सामने साफ करना चाहिए कि अगर बातचीत होती है तो सरकार पाकिस्तान को कैसा पैगाम देना चाहेगी.