नयी दिल्ली: आंध्रप्रदेश का विभाजन और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की समस्या के एक सर्वस्वीकार्य समाधान की कोशिश में तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और भाजपा तथा वामदलों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की.
कांग्रेस पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए आंध्रप्रदेश में समस्याएं उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए नायडू ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को तेलंगाना और गैर तेलंगना क्षेत्र, नागरिक संगठनों और सभी पक्षों की एक समिति बनाने का आदेश दे ताकि समस्या का एक सर्वस्वीकार्य हल खोजा जा सके.
राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में नायडू ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक उद्देश्यों के नजरिये से देख रही है.