लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले नगरों कानपुर, झांसी और बहराइच में रैलियों के संबोधन के साथ करेंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 15 अक्तूबर को कानपुर और 25 अक्तूबर को झांसी में पार्टी रैली को संबोधित करेंगे.पाठक ने बताया कि पार्टी के दोनों नेता कांग्रेस के एक और मजबूत इलाके बहराइच में भी छह नवंबर को एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.
उल्लेखनीय है कि पार्टी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद यह उत्तर प्रदेश में मोदी का पहला दौरा होगा.
कानपुर, झांसी और बहराइच लोकसभा सीटें फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में हैं और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य क्रमश: कानपुर और झांसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. बहराइच सीट से कांग्रेस के कमांडो कमल किशोर सांसद हैं.