19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना पर कैबिनेट में कल चर्चा संभव

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की कल हो रही बैठक में संभवत: तेलंगाना के गठन के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय द्वारा तेलंगाना पर तैयार मसौदा नोट समय के अभाव के कारण अभी देखा नहीं है. इसी नोट को कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा. यह […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की कल हो रही बैठक में संभवत: तेलंगाना के गठन के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय द्वारा तेलंगाना पर तैयार मसौदा नोट समय के अभाव के कारण अभी देखा नहीं है. इसी नोट को कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

यह पूछने पर कि तेलंगाना मुद्दे पर आगे क्या कोई कार्रवाई हुई है, शिन्दे ने कहा, ‘‘मसौदा आ गया है लेकिन मुझे उसे देखने का समय नहीं मिला. संभवत: मैं इसे कल देखूंगा.’’शिन्दे की मंजूरी के बाद मसौदे को कानून मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. सरकार ए के एंटनी समिति की सिफारिशों पर भी विचार कर सकती है.पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले के परिप्रेक्ष्य में सभी संबद्ध पक्षों की बात सुन रही समिति ने अभी विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी नहीं की है.

शिन्दे द्वारा मसौदे को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष भी ‘राजनीतिक मंजूरी’ के लिए पेश किये जाने की उम्मीद है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में समय लगेगा. ऐसी संभावना नहीं है कि नोट को कल की कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा.तेलंगाना के गठन को कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव संभवत: मंत्रीसमूह के विचारार्थ भेजा जाएगा. वह आंध्र प्रदेश के विभाजन से उठने वाले मुद्दों पर विस्तार से विचार करेगा. इसके बाद प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश विधानसभा भेजा जा सकता है. गठन के बाद तेलंगाना देश का 29वां राज्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें