नयी दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने आज कहा कि 84 कोसी परिक्रमा पूरा होने के बाद संत अयोध्या में पंच कोसी परिक्रमा 22 सितंबर से शुरु करेंगे. विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने अपने बयान में कहा कि 13 सितंबर को अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा समाप्त होने के बाद संत अयोध्या की पंच कोसी परिक्रमा 22 सितंबर को आरंभ होगी.उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के करीब एक दर्जन संत और श्रद्धालु बीस दिनों तक चलने वाली अयोध्या की पंच कोसी परिक्रमा में हिस्सा लेंगे.
विहिप नेता ने कहा कि आंध्र के संत 10 दिन, कर्नाटक के छह दिन तथा केरल एवं तमिलनाडु के संत दो.दो दिन परिक्रमा करेंगे.