जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने आज जम्मू में विभिन्न स्कूलों के 40 शिक्षकों को निलंबित कर दिया. ये अध्यापक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए.अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा निदेशक सौरभ भगत द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया. उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के नेतृत्व वाली समिति ने विभिन्न स्कूलों का औचक दौरा किया और अनधिकृत रुप से ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए शिक्षण तथा गैर शिक्षण कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए.
अधिकारियों के अनुसार जम्मू के नगरोटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षा स्कूल (प्रवासी) जगती में निरीक्षण टीम ने इसके प्रधानाचार्य सहित 33 कर्मियों को निलंबित कर दिया. वहां 40 में से केवल सात शिक्षाकर्मी मौजूद थे. इसी तरह राजकीय मिडल स्कूल जगती में 9 स्टाफ सदस्यों में से 5 अनुपस्थित मिले. जम्मू के चन्नी हिम्मत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में दो स्टाफ सदस्यों को निलंबित किया गया.