लखनऊ:मुजफ्फरनगर दंगों पर राजनीति से उत्तर प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) अरुण कुमार तंग आ चुके हैं. वे अब यूपी में काम नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जाने के लिए अर्जी दी है.
दंगे के दौरान मुजफ्फरनगर में कैंप करके उन्होने मुस्तैदी से काम किया और दंगों को शांत करने कर प्रयास किया. हालांकि, उन्होंने अर्जी करीब दो महीने पहले दी थी, लेकिन हाल में स्मरण पत्र देने से बुधवार को सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया. सूत्रों का कहना है कि मौजूदा राजनीतिक हालात में वह अपने को फिट नहीं पा रहे हैं. एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर के पद पर उनकी तैनाती सीएम अखिलेश यादव ने पिछले साल नवम्बर में उस वक्त की थी, जब प्रदेश में कई जिलों में हालत काफी तनाव पूर्ण थे.