जयपुर :राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री पर नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने 13 सितंबर को दर्ज लिखित शिकायत में राज्य के डेयरी विकास मंत्री बाबूलाल नागर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
युवती का आरोप है कि नागर ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया है. पीड़िता की शिकायत पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-9 जयपुर महानगर ने सोडाला थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. पीड़िता ने कोर्ट में 13 सितम्बर को शिकायत की थी.
पुलिस ने बताया कि नागर पर एक लड़की ने नौकरी दिलाने के नाम रेप करने का आरोप लगाया है. युवती ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष 13 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवती ने शिकायत में कहा है कि डेयरी मंत्री बाबू लाल नागर ने 11 सितंबर को नौकरी दिलाने के दोपहर घर पर बुलाया. पीड़िता शाम 5 बजे वहां पहुंची, वहां नागर के अलावा कोई नहीं था. नागर उसे कमरे में ले गए और गेट बंद कर उसके साथ रेप किया और घटना की शिकायत किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी.