नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि पुलिसकर्मियों को हटटा कटटा दिखना चाहिए न कि बूढे व्यक्ति की तरह. उन्होंने कहा कि उन्हें तोंद वाले पुलिसकर्मी पसंद नहीं हैं.
खुद पुलिस में उप निरीक्षक रह चुके शिन्दे ने कहा कि कई बार हम महसूस करते हैं कि होमगार्ड वर्दी पहने, बस खड़ा है. गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रुप से महसूस होता है कि एक व्यक्ति जो वर्दी में है, उसे हटटा कटटा होना चाहिए. लोगों को एकदम ऐसा दिखना चाहिए कि जो व्यक्ति वर्दी पहने है, वह उनका रक्षक है. उसे 75 या 80 साल के बूढे व्यक्ति जैसा नहीं दिखना चाहिए.
शिन्दे ने नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर केंद्रीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप सब : पुलिस और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख : इसका ध्यान रखेंगे.’’उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे बडी संख्या में स्वेच्छा से नागरिक सुरक्षा बल में शामिल हों क्योंकि अभी काफी कम लोग इसमें हैं.
शिन्दे ने कहा कि यह एकमात्र ऐसा बल है, जिसे हमें बहुत मजबूत और अनुशासित बनाना है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि नागरिक सुरक्षा में जो लोग शामिल हो रहे हैं, वे सिर्फ शामिल होने के लिए ऐसा कर रहे हैं और वे एक सैनिक की तरह नहीं हैं.