गाजियाबाद: कारोबार में घाटे के चलते एक कारोबारी ने पत्नी व दो बेटों संग जहर खा लिया. इस दौरान दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. गंभीर हालत में कारोबारी के एक बेटे को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के उत्तमनगर निवासी कारोबारी आलोक वर्मा अपनी कार द्वारा पत्नी अंबिका (50), दो पुत्रों रोबिन (26) तथा निखिल (22) के साथ मुरादाबाद गया था.
पुलिस ने बताया कि निखिल को पता चला कि व्यापार में काफी घाटा हो गया है तो वह इस सदमे को बर्दास्त नहीं कर पाया. पुलिस ने बताया कि परिवार के चारों लोगों ने मुरादाबाद से लौटते समय बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के होटल शिवा पर खाना खाया और चलते समय चारों ने सल्फास खा लिया.
इस दौरान दिल्ली लौटते समय मसूरी थाना क्षेत्र में चारों की हालत बिगडने लगी तो कार को सड़क किनारे रोककर कारोबारी के बेटे ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने रोबिन व उसकी मां अंबिका को अस्पताल में भती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई. आलोक व निखिल को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां आलोक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि निखिल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.