12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की मौत: प्रिंसिपल ने ‘‘त्यागपत्र’’ सौंपा

कोलकाता: स्कूल के शौचालय में कक्षा पांच की लड़की को बंद करने के बाद हुई उसकी मौत के बाद तनाव को देखते हुए चौतरफा घिरी प्रिंसिपल ने आज शाम आंदोलनरत अभिभावकों की उपस्थिति में पुलिस को अपना ‘‘त्यागपत्र’’ सौंप दिया. स्कूल परिसर में मौजूद बैरकपुर कमिश्नरी के डीसी (डीडी) देबाशीष बेज ने आंदोलनकारियों से कहा […]

कोलकाता: स्कूल के शौचालय में कक्षा पांच की लड़की को बंद करने के बाद हुई उसकी मौत के बाद तनाव को देखते हुए चौतरफा घिरी प्रिंसिपल ने आज शाम आंदोलनरत अभिभावकों की उपस्थिति में पुलिस को अपना ‘‘त्यागपत्र’’ सौंप दिया.

स्कूल परिसर में मौजूद बैरकपुर कमिश्नरी के डीसी (डीडी) देबाशीष बेज ने आंदोलनकारियों से कहा कि क्राइस्ट चर्च गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल हेलन सरकार ने उन्हें एक पत्र सौंपा है जो समझा जाता है कि उनका त्यागपत्र है. इसे त्यागपत्र के रुप में स्वीकार करने से इंकार करते हुए आंदोलनरत अभिभावकों ने मांग की कि प्रिंसिपल को स्कूल स्तर पर इसे देना चाहिए और इस पर स्टांप लगा हुआ होना चाहिए.ओंडरिला दास (11) की मौत के लिए स्कूल अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए सैकड़ों अभिभावकों ने प्रिंसिपल की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग की.

प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे की घेराबंदी की है और प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को सुबह से ही परिसर नहीं छोड़ने दे रहे हैं.ओंडरिला की मौत के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ अभिभावकों द्वारा तोड़फोड़ करने, फर्नीचर तोड़ने, उपकरण एवं स्कूल की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने के बाद स्कूल परिसर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने छात्रा की मां को आश्वासन दिया

दमदम के एक स्कूल में कक्षा पांच की एक लड़की की कल हुई मौत के बाद क्रुद्ध अभिभावकों ने तोड़फोड़ की जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक छात्रा की मां को आज आश्वासन दिया कि वह मामले पर गौर करेंगी. छात्रा को पिछले हफ्ते वरिष्ठ छात्राओं ने शौचालय में कथित रुप से बंद कर दिया था.

स्कूल कार्यालय में अभिभावकों द्वारा तोड़फोड़ करने और फर्नीचर तोड़ देने के बाद महानगर के क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाई स्कूल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे को जाम कर दिया और 11 वर्षीय ओइनद्रिला दास की मौत के लिए स्कूल अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. वे मांग कर रहे थे कि प्रिंसिपल को हटाया जाए और उन्हें सौंपा जाए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने हाथ में कानून को नहीं लें और शांत रहें. उन्होंने कहा, ‘‘हम आपसे अपील करते हैं कि कानून को अपने हाथ में नहीं लें और हमें कार्रवाई करने दें.’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लड़की की मां से फोन पर बात की और उन्हें मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन के कारण छह शिक्षकों के साथ स्कूल में कैद प्रिंसिपल हेलन सरकार ने अभिभावकों से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि छात्रा की मौत की जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें