19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ टीम करेगी ढाका दौरा

नयी दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के शीर्ष कमांडर इस हफ्ते के आखिर में बातचीत के लिए मिलेंगे. वार्ता में अवैध रुप से सीमा पार करने की घटनाएं, बांग्लादेशी नागरिकों की भारतीय सीमा में विस्थापन और पूर्वी सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे शामिल होंगे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) […]

नयी दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के शीर्ष कमांडर इस हफ्ते के आखिर में बातचीत के लिए मिलेंगे. वार्ता में अवैध रुप से सीमा पार करने की घटनाएं, बांग्लादेशी नागरिकों की भारतीय सीमा में विस्थापन और पूर्वी सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे शामिल होंगे.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख सुभाष जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पांच दिनों की महानिदेशक स्तर की वार्ता के लिए बांग्लादेश जाएगा. वार्ता 14 सितंबर से शुरु होगी. प्रतिनिधिमंडल में गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे. बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश(बीजीबी)के बीच यह वार्ता हर साल दो बार, एक बार भारत और एक बार बांग्लादेश में, आयोजित होती है.बीजीबी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक मेजर जनरल अजीज अहमद करेंगे.भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा से जुड़े मुद्दों के अलावा बैठक में नकली भारतीय मुद्रा नोट :एफआईसीएन: की तस्करी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सुरक्षा और भारत-बांग्लादेश की सीमा से लगी संवेदनशील चौकियों की पहचान से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी.

भारतीय सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मुलाकात में बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या के लिए उनपर लगे गलत आरोपों का मामला भी उठाएंगे.एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में गलत कार्रवाईयों के करीब पांच छह आरोप गलत साबित हुए हैं. इन मामलों को बैठक में उठाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि अवैध विस्थापन का मामला भी बैठक में उठाया जाएगा.साथ ही ऐसी संभावना है कि बीएसएफ के महानिदेशक बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों को 2 अक्तूबर को पेंट्रापोल-बेनापोल सीमा पर आयोजित होने वाले पहले रिटरीट समाराहे में आमंत्रित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें