12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षाः सरकार ने कहा सीसैट अभी क्वालीफाइंग ही रहेगा, एक्सपर्ट कमिटी गठित

नयी दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा 2015 की अधिसूचना जारी होने से कुछ ही दिन पहले सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (सीसैट-2) को क्वालिफाइंग बनाने का फैसला किया है. इस फैसले को मानविकी के छात्रों के लिए एक बडी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. […]

नयी दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा 2015 की अधिसूचना जारी होने से कुछ ही दिन पहले सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (सीसैट-2) को क्वालिफाइंग बनाने का फैसला किया है. इस फैसले को मानविकी के छात्रों के लिए एक बडी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र के खिलाफ छात्रों ने पिछले साल बडा आंदोलन किया था और उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा से ठीक पहले सरकार ने अंग्रेजी कंप्रिहेंशन के अंक को मेरिट में नहीं जोडने का फैसला किया था.

सरकार ने सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) के सभी पहलुओं पर विचार के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का भी फैसला किया है. यह समिति योग्यता, पाठ्यक्रम और परीक्षा की पद्धति पर व्यापक विचार करेगी.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, ‘‘सरकार जबतक समिति की सिफारिशों पर कोई फैसला नहीं करती एप्टीट्यूड टेस्ट सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का हिस्सा बना रहेगा.

यह क्वालिफाइंग पेपर होगा जिसमें न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा.’’ डीओपीटी के अनुसार, ‘‘अंग्रेजी भाषा कॉम्प्रिहेंसन सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र से बाहर ही रहेगा.’’ इस फैसले को सिविल सेवा नियमावली 2015 में शामिल कर लिया गया है.

पिछले वर्ष जुलाई में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था और छात्र सीसैट (प्रारंभिक परीक्षा में पेपर-2) में बदलाव की मांग को लेकर सडकों पर उतर आए थे. छात्रों का दावा था कि पेपर-2 में आने वाले प्रश्नों के कारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कतें होती हैं.

हालांकि डीओपीटी की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, परीक्षा के पैटर्न में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों को अभी भी जीएस-1 और जीएस-2 दोनों पेपर देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें