13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रा शुरु करने पर विचार के लिये 30 को बैठक :बहुगुणा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि 30 सितंबर को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक बुलायी गयी है जिसमें श्रद्वालुओं के लिये यात्रा प्रारंभ करने की समीक्षा की जायेगी. बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान केदारनाथ मंदिर में गत जून में आयी आपदा के बाद से रुकी हुई […]

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि 30 सितंबर को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक बुलायी गयी है जिसमें श्रद्वालुओं के लिये यात्रा प्रारंभ करने की समीक्षा की जायेगी. बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान केदारनाथ मंदिर में गत जून में आयी आपदा के बाद से रुकी हुई पूजा के आज दोबारा शुरु होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि 30 सितंबर को होने वाली मंदिर समिति की बैठक में श्रद्धालुओं के लिये भी यात्रा शुरु करने की समीक्षा की जायेगी.उन्होंने कहा कि फिलहाल मौसम संबंधी व्यवधान होने के कारण केवल पूजा प्रारंभ की गयी है.बहुगुणा ने कहा कि मौसम अनुकूल होने पर यात्रा शुरु की जायेगी हांलांकि श्रद्धालुओं को नियंत्रित और सीमित संख्या में ही केदारनाथ जाने की अनुमति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें