चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के खिलाफ एक सत्र अदालत में आज मानहानि का मुकदमा दायर किया. साल 2011 में अन्नाद्रमुक के सत्ता में आने के बाद से करुणानिधि के खिलाफ दायर किया गया मानहानि का यह 12वां मुकदमा है.सरकारी वकील एम एल जगन ने उस रिपोर्ट के आधार पर यह मुकदमा दायर किया जो द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में 24 अगस्त 2013 के अंक में करुणानिधि द्वारा ‘सवाल और जवाब’ शीर्षक से लिखी गयी थी.
वकील के मुताबिक, एक जवाब में करुणानिधि ने कहा कि एक तमिल अखबार को दिया जाने वाला विज्ञापन राज्य सरकार द्वारा सिर्फ इस वजह से रोक दिया गया क्योंकि उसने राज्य के उन मंत्रियों की तस्वीरें छापीं जो मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हो रहे एक कार्यक्रम में सोते पाए गए थे. एम एल जगन ने कहा कि करुणानिधि की ओर से दिया गया जवाब अपने आप में मानहानि करने वाला है और इसलिए मानहानि का मुकदमा दायर किया जा रहा है.