कोयंबटूर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वह खुश हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘नये जोश’ के साथ वापस आ गए हैं लेकिन आगाह किया कि अगली छुट्टी पर जाने के लिए अतिथि की तरह नहीं आना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि राहुल गांधी छुट्टी के बाद नये जोश के साथ वापस आ गए हैं. लोग लंबी छुट्टी पर जाते हैं. वापस आने पर वे एकाएक सक्रिय हो गए हैं, इसका मैं स्वागत करता हूं.’’गोयल ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री रोजाना 20 घंटे काम करते हैं अन्य नेताओं को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। अगली छुट्टी पर जाने के लिए अतिथि की तरह भारत नहीं आना चाहिए.’’