फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में महिला अधिवक्ता की अश्लील फोटो वाट्सऐप्प पर डालकर उसे ब्लैकमेल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला अदालत परिसर में कार्य करने वाली एक 25 वर्षीय महिला वकील ने आरोप लगाया कि करीब डेढ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात एक आरोपी से जेल में हुई थी. उसके बाद वह अक्सर उसे फोन करके मामले के मामले में जानकारी लेता रहता था.
इस बीच उसने कहा कि उसके पास उसकी अश्लील फोटो है, जिससे वह उसे बदनाम कर सकता है परंतु उसने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इस बीच उसे अमित ठाकुर नामक युवक फोन करके ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद ओपी तंवर व विरेंद्र राघव जमानत पर बाहर आए और उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार के फोन से वाट्सऐप्प में उसकी नकली नग्न फोटो डाली.
इस दौरान आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे, जब उसने उनसे पूछा कि यह फोटो उन्हें कैसे मिली है तो उन्होंने बताया कि यह फोटो उन्हें राजकुमार भाटी ने दी है. जब उसने भाटी से पूछा तो उसने बताया कि यह फोटो प्रिंस शर्मा ने दी है. पीडिता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.