कानपुर : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शहर के यतीमखाने को 25 लाख रुपये की सहायता धनराशि भेंट की. कोयला मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले निवेली लिग्नेमाइट कारपोरेशन की सामाजिक कारपोरेट दायित्व योजना के तहत यह धनराशि भेंट की गयी है.
जायसवाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा दिलाना समाज की जिम्मेदारी है और यतीमखाने के बच्चों का सारा खर्चा यतीमखाना कमेटी करती है. इसलिये कोयला मंत्रालय की नवेली लिग्नेमाइट कारपोरेशन की सामाजिक कारपोरेट दायित्व योजना के तहत आज यतीमखाने के बच्चों के लिये 25 लाख रुपये की धनराशि भेंट की है. इस धनराशि से यहां के बच्चों बच्चियों को बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा मिल सकें. उन्होंने यह धनराशि यतीमखाना के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान को सौंपी.
यतीम खाना कमेटी ने जायसवाल का धन्यवाद देते हुये कहा कि यदि ऐसे ही लोग और संस्थायें इन यतीम बच्चों की मदद के लिये आगे आते रहे तो यहां के बच्चे निश्चित ही तरक्की करेंगे और दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे.