नयी दिल्ली: अगले आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने के खिलाफ बताए जा रहे वरिष्ठ भाजपा नेताओं-लाल कृष्ण आडवाणी एवं सुषमा स्वराज ने कल इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए रात्रिभोज पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक की.
आडवाणी ने यह रात्रिभोज दिया था जहां भागवत एवं सुषमा स्वराज मौजूद थे। समझा जाता है कि तीनों ने इस विषय पर चर्चा की कि फिलहाल मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए या फिर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं दिल्ली के विधानसभा चुनाव पूरा करने के बाद ऐसा किया जाए.
इस बैठक को अहम समझा जा रहा है क्योंकि ऐसी खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले रविवार को यहां भागवत, आडवाणी और भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से भेंट की थी और उनसे अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनावों से पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाए क्योंकि इससे राज्य (मध्यप्रदेदश) में 30 सीटों पर मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के चलते पार्टी को नुकसान होगा.