भदरवाह: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले की भदरवाह घाटी में बुधवार रात भूंकप का झटका महसूस किया गया. इससे लोगों में दहशत फैल गयी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात में आठ बजकर पांच मिनट पर और आठ बजकर 44 मिनट पर आए हल्की तीव्रता के भूकंप से भदरवाह घाटी और आसपास का इलाका कांप उठा.
एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 और 3.1 आंकी गयी. भूंकप के बाद लोग डरकर घर के बाहर निकल आए.
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र भदरवाह से 10 किलोमीटर दूर था. आज के भूकंप के साथ ही पिछले एक सप्ताह के दौरान भदरवाह-डोडा-किश्तवाड़ इलाके में 21 बार भूकंप आ चुका है.