रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव परिणाम का स्वागत किया है और कहा है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़ का भविष्य दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आज यहां कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद यह पहला चुनाव था. इसलिए चुनाव परिणाम का विशेष महत्व है. पूरा देश और खासकर युवा वर्ग राहुल के साथ चल पड़ा है. त्रिवेदी ने कहा कि आज कर्नाटक की बारी है और कल छत्तीसगढ़ की बारी होगी.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की न केवल सरकार चली गयी बल्कि भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है. छत्तीसगढ़ जैसे लोहा खदानों को बेचने के आरोप कर्नाटक में भी भाजपा सरकार पर थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के बम्लेश्वरी मिनरल्स और पुष्प स्टील जैसे घोटाले कर्नाटक में भी भाजपा ने किये थे. कर्नाटक के चुनाव परिणामों में छत्तीसगढ़ में भाजपा का भविष्य दिख रहा है.