शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज कुल्लू मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक निजी बस के उफनती ब्यास नदी में गिर जाने से कम से कम 30 यात्रियों के मर जाने की आशंका है.
कुल्लू से करीब 20 किलोमीटर दूर झिरि के समीप बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गयी. बस कुल्लू से अनी जा रही थी. कुल्लू के उपायुक्त सरब नेगी ने बताया कि 12 शव बरामद किए गए हैं जबकि 15 लोगों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.नेगी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. बस के नदी में गिरने से पहले ड्राइवर कूदकर भाग गया. नेगी के मुताबिक राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और नदी से यात्रियों एवं बस को निकालने का प्रयास चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों के डूबी बस में फंसे होने की आशंका है. बस पानी में पूरी तरह डूब गयी है और सिर्फ उसके टायर नजर आ रहे हैं.