नयी दिल्लीः राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की मौत के बाद से राजनीतिक गहमागहमी शुरु है. राजनेता, गजेंद्र की मौत के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इधर आज एक न्यूज चैनल हेडलाइन्स टुडे से गजेंद्र की बेटी से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष फूट-फूट कर रोये.
.@aamaadmiparty 's Ashutosh breaks down on television during conversation with farmer Gajendra's daughter #AshuCrieshttps://t.co/Fce5gQ3Xmj
— IndiaTodayFLASH (@IndiaTodayFLASH) April 24, 2015
आशुतोष ने रोते हुए कहा कि राजनीति से कुछ नहीं मिलने वाला , आपलोग राजनीति बदलिए. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास पर दोष मढ रहे हैं. वे लोग उनकी मौत पर राजनीति कर रहे हैं. हमलोग राजनीति करने नहीं आये हैं, इस तरह की गंदी राजनीति करने नहीं आये. उन्होंने राजनाथ सिंह का नाम लेकर कहा कि वह हमारी टीम पर आरोप लगा रहे हैं कि गजेंद्र की मौत के लिए हमलोग जिम्मेदार हैं.
गजेंद्र की बेटी मेघा सिंह से फोन में बात करते हुए आशुतोष काफी फूट-फूट कर रो रहे थे. उन्होंने मेघा से कहा कि तुम मेरी बेटी की तरह हो. मैं तुम्हारा गुनाहगार हूं. मैं उसे नहीं बचा पाया. यह मेरी गलती है. मेरे नेताओं की गलती है. लेकिन बीजेपी इसपर राजनीति कर रही है. वह कह रही है कि यह हमलोगों का षडयंत्र था. हमपर आरोप लगाये जा रहे हैं कि हमने उसे मारा है.
इस बीच मेघा ने उन्हें रोकते हुए कहा कि अब मेरे पिताजी दुनिया में नहीं रहे. इसलिए पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण नहीं करें. कांग्रेस, बीजेपी एक-दूसरे को दोषी नहीं ठहरायें. इसके बाद भी आशुतोष फूट-फूट कर रोते रहे.
आशुतोष ने कहा कि बंद करो यह राजनीति. मैं हाथ जोडकर मोदी से गुजारिश करता हूं, मैं संबित पात्रा से, सोनिया गांधी से, अजय माकन से गुजारिश करता हूं कि इस पर राजनीति मत करिए.
इधर ताजा घटनाक्रम में राजस्थान के दौसा में गजेंद्र सिंह के घर के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.गौरतलब है कि इसी सप्ताह बुधवार को आम आदमी पार्टी की रैली में राजस्थान के दौसा के एक किसान ने रैली के दौरान ही एक पेड पर चढकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की रैली जारी रही थी.