नोएडा : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसी संप्रग सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि टुंडा और भटकल के बाद अब दाऊद का नंबर है.खुर्शीद ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और किसी धर्म या जाति का पक्ष नहीं लेती. यह आम आदमी की पार्टी है जो गरीबों एवं किसानों के कल्याण के लिए काम करती है.
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण विधेयक और खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों को इन उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए. उन्होंने टुंडा और भटकल की गिरफ्तारी के संबंध में कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद तीसरा नंबर दाऊद इब्राहिम का होगा. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने साफ कहा कि आतंकवाद का सफाया होगा. दो प्रमुख आतंकियों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. इससे जांच में बड़ी मदद मिलेगी.