17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्म पर झूमी मथुरा नगरी

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन में विभिन्न प्रकार के आयोजनों की धूम रही.बुधवार मध्य रात्रि बारह बजे घड़ी की सुइयां एकसीध में आते ही लोग झूम उठे और वातावरण में बस एक ही स्वर गूंजने लगा नन्द के आनंद भए, जय कन्हैया लाल की. अब गुरुवार को श्रीद्घष्ण जन्मस्थान […]

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन में विभिन्न प्रकार के आयोजनों की धूम रही.बुधवार मध्य रात्रि बारह बजे घड़ी की सुइयां एकसीध में आते ही लोग झूम उठे और वातावरण में बस एक ही स्वर गूंजने लगा नन्द के आनंद भए, जय कन्हैया लाल की.

अब गुरुवार को श्रीद्घष्ण जन्मस्थान सहित ब्रज के सभी मंदिरों में नंदोत्सवों की धूम रहेगी, वहीं नंदगांव में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. वहां नंदोत्सव अगले दिन मनाया जाएगा. जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित भागवत भवन में संपन्न हुआ. श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष क्रमश: विष्णुहरि डालमिया व श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने अन्य पूजाचार्यों के सहयोग से जन्म आरती के पश्चात पंचामृत से बालगोपाल का अभिषेक कराया.

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जन्माष्टमी पर्व सकुशल संपन्न हो जाने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली. जिलाधिकारी विशाल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी रात्रि साढे बारह बजे पूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हो जाने तक भागवत भवन में ही मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे.जन्माष्टमी के आयोजनों का आनंद लेने के लिए वृंदावन के ठा. बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, बिड़ला मंदिर आदि सहित ब्रज के अन्य धर्मस्थलों पर भी श्रद्घालुओं की भारी रही.

श्रद्धालुओं की यह भीड़ गुरवार को नंदगांव की ओर उमड़ेगी. गोकुल में जहां रदधिकांधा (नंदोत्सव मनाने की एक विशेष परंपरा) की धूम रहेगी, वहीं नंदगांव में जन्माष्टमी की. नंदगांव में परंपरा है कि वे रक्षाबंधन पर्व के आठवें दिन ही जन्माष्टमी मनाते हैं. फिर चाहे उस दिन नवमी तिथि ही क्यों न लग गई हो. ऐसा इस बार श्रवण शुक्ल पूर्णिमा के दिन भद्रा के चलते रक्षाबंधन पर्व अगले दिन मनाए जाने से हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें