17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता, रुपया टूटा

मुंबई: अर्थशास्त्रियों और फारेक्स डीलरों ने डालर के मुकाबले रुपया में आज आई तेज गिरावट के लिए खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर चिंता, महीने के अंत में डालर की भारी मांग और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल की आशंका को जिम्मेदार ठहराया है.केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘‘ खाद्य […]

मुंबई: अर्थशास्त्रियों और फारेक्स डीलरों ने डालर के मुकाबले रुपया में आज आई तेज गिरावट के लिए खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर चिंता, महीने के अंत में डालर की भारी मांग और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल की आशंका को जिम्मेदार ठहराया है.केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘‘ खाद्य सुरक्षा विधेयक ने बाजार को भारी चिंता में डाल दिया है. बाजार को भरोसा नहीं है कि सरकार अपने राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण लगा सकेगी.’’ फारेक्स डीलरों ने कहा बाजार को आशंका है कि इससे सरकारी खजाने पर जबरदस्त प्रभाव होगा क्योंकि खाद्य सुरक्षा के लिए भारी सब्सिडी की जरुरत पड़ेगी.

डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक के सहायक उपाध्यक्ष नवीन रघुवंशी ने कहा, ‘‘ बाजार में डालर की कम है क्योंकि बाजार को रुपया टूटकर 70.72 के स्तर पर आने का अनुमान है. यहां तक की कारपोरेट इन स्तरों पर भी डालर बेचने की इच्छुक नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आज जो भी थोड़ा.मोड़ा डालर बाजार में आ रहा है, वह सरकारी बैंकों की ओर से आ रहा है.’’ डीलरों ने कहा कि सीरिया की सरकार द्वारा आम नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल को लेकर अमेरिकी सेना द्वारा सीरिया पर हमले की संभावना से भी रुपया में गिरावट आई. उल्लेखनीय है कि आज डालर के मुकाबले रुपया 256 पैसे टूटकर 68.80 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें