नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज आसाराम बापू के मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष किया और मुख्य विपक्षी दल पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया.
सिंह ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर आसाराम बापू का सीधा उल्लेख किये बगैर कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भाजपा का दोहरा मानदंड, दूसरों के लिए फांसी लेकिन फर्जी आध्यात्मिक गुरुओं के लिए क्षमा.
सिंह की यह टिप्पणी देशभर में बलात्कार के मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा संसद में उठाये जाने की पृष्ठभूमि में आयी है. भाजपा के नेता प्रभात झा ने आसाराम बापू का बचाव किया है और उनके खिलाफ लगे बलात्कार के आरोपों को कांग्रेस की सुनियोजित साजिश बताया है. भाजपा नेता उमा भारती ने भी आसाराम का बचाव किया था.