अमेठी : सरकार द्वारा रोक के बावजूद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा में हिस्सा लेने जा रहे श्री परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज तथा उनके अनुयायियों को आज अमेठी में नजरबंद कर दिया गया.अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल ने यहां बताया कि मौनी महाराज, करीब 40 साधु और लगभग 500 अनुयायियों को सुबह गौरीगंज स्थित उनके आश्रम में नजरबंद कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि मौनी महाराज ने कल अयोध्या रवाना होने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रशासन ने उनसे आश्रम नहीं छोड़ने के लिये आगाह किया था. लाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर आश्रम के चारों तरफ बड़ी संख्या में पीएसी तथा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस बीच, आश्रम के सूत्रों के मुताबिक मौनी महाराज ने अयोध्या जाने की अनुमति नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर आमरण अनशन शुरु कर दिया है.