अयोध्या: प्रतिबंधित अयोध्या परिक्रमा में भाग लेने के सिलसिले में गिरफ्तार विहिप के अन्तरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें बलपूर्वक फैजाबाद जेल में ले जाया गया है. तोगडिया ने आज शाम जारी एक ‘एसओएस’ संदेश में कहा, ‘‘मुझे अचानक बल पूर्वक फैजाबाद अतिथि गृह ले जाया जा रहा है. सुबह से मुझे और रामविलास वेदांती को सरकारी अतिथि गृह में रखा गया था और लोगों से फोन पर बातचीत करने दी जा रही थी.
अब मुझे बलपूर्वक फैजाबाद जेल ले जाया जा रहा है और हमारे सभी फोन छीने जा रहे हैं.’’ इस बीच फैजाबाद के जिलाधिकारी विपिन द्विवेद्वी ने कहा है कि विहिप की यात्र गैर कानूनी थी और नाकामयाब रही है.उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने विहिप के इस कार्यक्रम को परम्परा से हटकर होने के नाते इस पर प्रतिबंध लगा दिया था और जिले में लागू निषेधाज्ञा के उल्लंघन करने के आरोप में अब तक यहां 625 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.’’ द्विवेद्वी ने बताया कि गिरफ्तार प्रमुख लोगों में शामिल तोगडिया, पूर्व सांसद वेदांती और पूर्व विधायक लल्लू सिंह को जिला जेल में स्थान की कमी के कारण अन्य जिलों में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कल सामान्य दिनों की तरह स्कूल और बाजार खुले रहेंगे और आज जिन इलाकों में कुछ प्रतिबंध लागू किये गये थे, कल हटा लिए जायेंगे.