जम्मू: मुंबई में फोटो-पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए जम्मू के पत्रकारों ने आज शहर में विरोध स्वरुप रैली निकाली.
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार आज बैनर और पोस्टर लिये जम्मू प्रेस क्लब के बाहर जमा हुए और उन्होंने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए शहर के कई हिस्सों में विरोध मार्च निकाला.
इस बीच पूर्व मंत्री और राकांपा जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ठाकुर रणधीर सिंह ने घटना की निंदा की और सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की.