नयी दिल्ली: मुम्बई में फोटो पत्रकार से बलात्कार की घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि बलात्कार के अपराधियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए.
लोकसभा में विपक्ष की नेता से निर्भया सामुहिक बलात्कार कांड के दौरान उनके उस बयान के बारे में पूछा गया था कि जिसमें उन्होंने बलात्कार के मामलों में अपराधियों को मौत की सजा देने का पक्ष लिया था.सुषमा ने कहा, ‘‘ मैं इसके पूरी तरह से पक्ष में हूं. अगर निर्भया के अपराधियों को ऐसा कोई दंड दिया गया होता तब अपराधियों को सबक मिलता.’’ गौरतलब है कि अंग्रेजी पत्रिका की महिला प्रशिक्षु फोटो पत्रकार से पांच व्यक्तियों ने गुरवार की शाम में उस समय सामूहिक बलात्कार किया जब वह और उसका एक पुरष सहयोगी शहर की चाल पर एक खबर के सिलसिले में लोअर पारेल क्षेत्र स्थित एक खाली शक्ति मिल्स परिसर में तस्वीरें लेने के लिए गए थे.