अहमदाबाद : गुजरात परिवर्तन पार्टी के महासचिव गोवर्धन जदाफिया ने कहा कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है तो मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे.केशुभाई पटेल के साथ 2012 में पार्टी गठित करने वाले जदाफिया ने कहा, "मेरे जीवन को खतरे की आशंका है क्योंकि साल 2002 में मैं गृह राज्य मंत्री था. मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती रही है.
परंतु अब अनाधिकारिक रुप से सूचित किया गया कि राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा को घटाकर वाई श्रेणी की कर दी है." उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.