नयी दिल्ली: विवादों की वजह से केंद्रीय कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले अश्विनी कुमार को करीब तीन महीने बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जापान की यात्रा के लिए अपना विशेष दूत नियुक्त किया है जो कैबिनेट मंत्री का दर्जा है.
प्रधानमंत्री ने कुमार को विशेष दूत के रुप में सात दिनों की यात्रा के लिए नामजद किया है ताकि जापान के साथ उच्च स्तरीय आदान प्रदान की गति बनी रहे. कुमार को भेजे गए एक सरकारी पत्र में कहा गया है, ‘‘जापान के सम्राट और साम्रज्ञी तथा वहां के प्रधानमंत्री की आगामी भारत यात्रा के वास्ते तैयारी के लिए (उन्हें विशेष दूत नियुक्त किया गया है.) ’’
जब उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को कोलगेट पर जांच रिपोर्ट के मसौदे का मूल्यांकन करने की कानून मंत्रालय को छूट देने को लेकर जमकर खिंचाई की थी तब विपक्ष के भारी दबाव में तत्कालीन कानून मंत्री कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. सरकारी पत्र में यह भी कहा गया है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी प्रधानमंत्री के निर्देशों को लागू करने के लिए उनके संपर्क में बने रहेंगे.