12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव से लेकर बाबा मोदी तक सभी फ्रॉड हैं: दिग्विजय

भोपालः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां उनकी (मोदी की) तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की.सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी पोस्टर और होर्डिग के माध्यम से कभी विवेकानंद, तो कभी बालगंगाधर तिलक तो कभी सरदार वल्लभ भाई पटेल […]

भोपालः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां उनकी (मोदी की) तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की.सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी पोस्टर और होर्डिग के माध्यम से कभी विवेकानंद, तो कभी बालगंगाधर तिलक तो कभी सरदार वल्लभ भाई पटेल बनकर स्वंय को महिमामंडित कर रहे हैं.

उन्होने कहा कि मोदी लोगों का ध्यान जमीनी हकीकत से हटाने के लिये ऐसा करते हैं.सिंह ने कहा कि जर्मनी में हिटलर ने भी स्वंय को महिमामंडित कर सत्ता हासिल की और तानाशाह बन बैठा जबकि मोदी भी उसी की राह पर चलने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होने कहा कि मोदी ने अब भाजपा में अपना कद इतना बडा कर लिया है कि उनके दल के सभी नेताओं के कद उनके सामने बौने हो गये हैं. उन्होने कहा कि भाजपा में यह स्थिति केवल नरेन्द्र मोदी के साथ ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी यही स्थिति है. उन्होने कहा कि इन दोनो राज्यों में भी मुख्यमंत्रियों ने अपनी स्थिति ऐसी ही बना रखी है और यहां भी अन्य नेता नेपथ्य में हैं.

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन को लेकर जारी एक विज्ञापन में उनकी आवाज नहीं होने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘मैं तो पहले से ही कहता आ रहा हूं कि बाबा रामदेव से लेकर बाबा मोदी तक सभी फ्राड हैं.’’उन्होने अयोध्या में भाजपा की 84 कोस की यात्राको सनातन धर्म के विपरीत बताते हुए कहा कि भाजपा को भगवान राम और राम मंदिर निर्माण से कोई लेना देना नहीं है. उन्होने कहा कि भाजपा ने पहले भी राम के नाम का दुरुपयोग किया और अब भी वह उनके नाम पर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.

मध्यप्रदेश में व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के मेडिकल परीक्षा घोटाले का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि अब अमीर का नालायक बेटा, जिसके पास लाखों रुपये हैं, यहां डाक्टर बन सकता है जबकि गरीब का लायक बेटा डाक्टर नहीं बन सकता है. उन्होने कहा कि यह स्थिति मध्यप्रदेश में ही नहीं है बल्कि भाजपा शासित गुजरात, छत्तीसगढ और झारखंड में भी है. उन्होने कहा कि चारों भाजपा शासित राज्यों में अलग अलग परीक्षाओं के रेट निर्धारित हैं.

राजनीतिज्ञ अगर व्यापार करते हैं तो उनका फसना तय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का मानना है कि राजनीतिज्ञों को व्यापार नहीं करना चाहिये.सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उनका मानना है कि राजनीतिज्ञों को व्यापार नहीं करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यदि किसी राजनेता ने व्यापार किया तो उसका फंसना तय है. उन्होंने कहा कि जिसने भी खाता बही रखा वह फंसा है. उन्होंने ठहाकों के बीच कहा कि खाता न बही .. जो कहे वही सही.

सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डी.पी.मिश्र ने भी उन्हें यही सलाह दी थी कि राजनीति में बने रहना है तो कभी व्यवसाय नहीं करों और तभी से उन्होने यह बात गांठ बना ली है. उन्होने कहा कि मिश्र की यह भी सलाह थी कि राजनीतिज्ञ कभी व्यवसाय नहीं करें और किसी व्यवसाई को राजनीति में आने नहीं दो. यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के भी व्यवसाय हैं, सिंह ने कहा कि उनके सभी व्यवसाय पैत्रिक हैं, उनका खुद का कोई व्यवसाय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें