भोपालः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां उनकी (मोदी की) तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की.सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी पोस्टर और होर्डिग के माध्यम से कभी विवेकानंद, तो कभी बालगंगाधर तिलक तो कभी सरदार वल्लभ भाई पटेल बनकर स्वंय को महिमामंडित कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि मोदी लोगों का ध्यान जमीनी हकीकत से हटाने के लिये ऐसा करते हैं.
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन को लेकर जारी एक विज्ञापन में उनकी आवाज नहीं होने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘मैं तो पहले से ही कहता आ रहा हूं कि बाबा रामदेव से लेकर बाबा मोदी तक सभी फ्राड हैं.’’उन्होने अयोध्या में भाजपा की 84 कोस की यात्राको सनातन धर्म के विपरीत बताते हुए कहा कि भाजपा को भगवान राम और राम मंदिर निर्माण से कोई लेना देना नहीं है. उन्होने कहा कि भाजपा ने पहले भी राम के नाम का दुरुपयोग किया और अब भी वह उनके नाम पर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.
राजनीतिज्ञ अगर व्यापार करते हैं तो उनका फसना तय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का मानना है कि राजनीतिज्ञों को व्यापार नहीं करना चाहिये.
सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डी.पी.मिश्र ने भी उन्हें यही सलाह दी थी कि राजनीति में बने रहना है तो कभी व्यवसाय नहीं करों और तभी से उन्होने यह बात गांठ बना ली है. उन्होने कहा कि मिश्र की यह भी सलाह थी कि राजनीतिज्ञ कभी व्यवसाय नहीं करें और किसी व्यवसाई को राजनीति में आने नहीं दो. यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के भी व्यवसाय हैं, सिंह ने कहा कि उनके सभी व्यवसाय पैत्रिक हैं, उनका खुद का कोई व्यवसाय नहीं है.