नयी दिल्ली : रेलवे की ओर से दलालों की समस्या पर रोक लगाने के लिए किये गए उपायों के तहत अब आनलाइन एक लॉग.इन से मात्र एक ट्रेन की टिकट ही बुक करायी जा सकेगी. व्यस्त समय में एक टिकट बुक कराने के बाद बुकिंग सत्र समाप्त हो जाएगा. यद्यपि यह पाबंदी आगे की यात्रा या वापसी यात्रा की ईटिकट बुक करते समय लागू नही होगी. यह पाबंदी वारंट के तहत डिफेंस बुकिंग में लागू नहीं होगी.
रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान कहा गया है, ‘‘ईटिकटिंग में एक यूजर के लॉग.इन सत्र में एक बुकिंग की पाबंदी होगी जिसके बाद यूजर को दूसरी बुकिंग से पहले लॉग आउट करना जरुरी होगा. यह आईआरसीटीसी एजेंट सहित सभी यूजर पर लागू होगा.’’ यह पाबंदी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ईटिकट की बुकिंग करते समय लागू होगी. यह पाबंदी दलालों को एकल यूजर लॉगिंग सुविधा का इस्तेमाल करके टिकटें हथियाने पर रोक लगाने के लिए लगायी गई है.