झुंझुनू (राजस्थान) : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने आज दावा किया कि जद (यू) और भाजपा का संबंध टूटने से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में मुस्लिम वोट लोजपा-राजद के पक्ष में जायेंगे.
पासवान ने कहा, भाजपा और जद (यू) के बीच पड़ी दरार का सीधा लाभ लोजपा-राजद गंठजोड़ को होगा और हमें आगामी लोकसभा चुनाव के अलावा इसके बाद होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद है. पासवान और उनकी पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष कुंवर असीम खान, दोनों ने ही कहा कि इस टूट की वजह से मुस्लिम वोट उनके गंठजोड़ के पाले में जायेगा.
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इस टूट के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में हमें 80 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने की उम्मीद है. आम चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में जद (यू)भाजपा के नुकसान से लोजपा को फायदा होगा और हम विजेता बन कर उभरेंगे.
उन्होंने बिहार में कुछ समय पहले महाराजगंज लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे को जद (यू) सरकार के पतन की निशानी करार देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के असली शासन की पोल पट्टी न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू पहले की खोल चुके हैं.