राजौरी: संघर्ष-विराम के बार-बार उल्लंघन और ‘बीएटी’ हमलों पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए थलसेना के एक शीर्ष कमांडर ने आज पड़ोसी देश को चेताया कि वह एक ‘‘गंभीर गलती’’ कर रहा है. शीर्ष कमांडर ने कहा कि सही समय पर और अपनी मर्जी की जगह पर उसे ‘‘पूरी ताकत’’ के साथ करारा जवाब दिया जाएगा. थलसेना के 25 इंफैंटरी डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल वी पी सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप (पाकिस्तान) (संघर्ष-विराम उल्लंघन और बीएटी हमलों के बाबत) एक गंभीर गलती कर रहे हैं. ऐसा न करें.’’
वह इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह संघर्ष-विराम उल्लंघन, सीमा पार से होने वाली फायरिंग और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम भारतीय चौकियों पर बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमलों में बढ़ोत्तरी को लेकर पाकिस्तान को कौन सा कड़ा संदेश देना चाहते हैं. भारत ने पाकिस्तान के विशेष बलों के कर्मियों और आतंकवादियों से बनी ‘बीएटी’ को जनवरी में अपने दो सैनिकों की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. गौरतलब है कि एक जवान की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. पिछले दिनों पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार देने के मामले में भारत ने पाकिस्तान की ‘बीएटी’ को ही जिम्मेदार करार दिया था. मेजर जनरल सिंह ने कहा, ‘‘…आप जो कर रहे हैं..उससे हमारा इरादा प्रभावित होने वाला, कमजोर पड़ने वाला नहीं है.’’