19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू में हालात सामान्य, किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी

किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद जम्मू क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो गयी दुकानें और दफ्तर खुले रहे और लोग अपना काम करने के लिए बाहर निकले.वहां पर आठ दिनों तक कर्फ्यू लागू रहा. किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बासिर खान ने कहा, स्थिति शांतिपूर्ण है. कहीं से भी किसी अप्रिय […]

किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद जम्मू क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो गयी दुकानें और दफ्तर खुले रहे और लोग अपना काम करने के लिए बाहर निकले.वहां पर आठ दिनों तक कर्फ्यू लागू रहा.

किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बासिर खान ने कहा, स्थिति शांतिपूर्ण है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा, हम कर्फ्यू में ढील देने की सोच रहे हैं लेकिन हालात पर यह निर्भर करेगा. गत शुक्रवार को सांप्रदायिक झड़प के बाद कर्फ्यू लागू किया गया. उस घटना में तीन लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हुए तथा 35 वाहनों समेत 75 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लगा दी गयी.

अधिकारियों ने आज बताया कि जिन सात जिलों से कल कर्फ्यू हटाया था वहां से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.जम्मू क्षेत्र में कई दिनों तक कर्फ्यू के बाद दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले. सड़कों पर वाहन दिखाई पड़े और क्षेत्र में भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को सामान खरीदते देखा गया.

अधिकारियों ने शनिवार को हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद जम्मू और राजौरी में कर्फ्यू लागू किया था जबकि रियासी, उधमपुर, सांबा और डोडा तथा कठुआ के कुछ हिस्सों में रविवार को कर्फ्यू लागू किया गया.किश्तवाड़ में ईद के दिन हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 141 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें