अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही न घोषित किया गया हो पर आज उस वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने इसका ताज पहले ही पहन लिया है, जब उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना उनके भाषण से करेगा.
कच्छ जिले के भुज में युवाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब हम तिरंगा फहराएंगे तो संदेश लाल किला तक भी पहुंचेगा. राष्ट्र जानना चाहेगा कि वहां क्या कहा गया और भुज में क्या कहा गया.’’ सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का जिक्र न करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ वादों की झड़ी होगी तो दूसरी ओर किए गए काम का लेखा-जोखा होगा. एक तरफ निराशा होगी तो दूसरी तरफ आशा होगी.’’गुजरात में स्वतंत्रता दिवस का आधिकारिक समारोह भुज में मनाया जाएगा जहां मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.