नयी दिल्ली:आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को एक बार फिर आड़े हाथ लेते हुए उसे दंगा फैलाने वाली पार्टी करार दिया है. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा है कि मैने पहले ही आशंका जताई थी कि बीजेपी गैर बीजेपी प्रदेशों में दंगा करवा सकती है. इसके बाद से ही बिहार में दो महीनों में 6 बार तथा किश्तवाड़ और टोंक में दंगा भड़के हैं.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय ऐसे बेहूदा बयान के लिए जाने जाते हैं. कांगेस ऐसे बयान देकर लोगों का ध्यान महंगाई और भ्रष्टाचार से हटाना चाहती है.
बीजेपी नेता प्रकाश जावेडकर ने दिग्विजय के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि दिग्विजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी पर आरोप लगाकर दिग्विजय ने पाक को क्लीन चिट दे दी है. ऐसे नेताओं के मुंह में लगाम लगाना जरूरी है.