बलरामपुर : दो युवकों ने एक नाबालिग लडकी को कथित रुप से अगवा करके उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. यह घटना उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के एक गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक बीडी शुक्ला ने आज यहां बताया कि सोमवार की रात पानी लेने गयी एक नाबालिग लडकी को पूजा राम और मुल्क राज नाम के दो युवकों ने अगवा कर लिया.
उन्होंने बताया कि दोनों ने लडकी के साथ दुराचार किया और उसे नदी के किनारे फेंक दिया, जहां वह कल घायलावस्था में पायी गयी. शुक्ला ने बताया कि पीडिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि मामला दर्ज करके दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.