17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक झड़पों के बाद किश्तवाड़ जिले में कर्फ्यू

जम्मू: किश्तवाड़ जिले में दो समुदायों के बीच शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद की खातिर क्षेत्र में सेना को बुला लिया गया है और इलाके में कर्फ्यू लगा […]

जम्मू: किश्तवाड़ जिले में दो समुदायों के बीच शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद की खातिर क्षेत्र में सेना को बुला लिया गया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार रात संभागीय आयुक्त (जम्मू) शांतमनु द्वारा जांच के आदेश दिये और उन्हें तीन हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. एक मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. उसे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने किश्तवाड़ में पेट्रोल पंप के नजदीक गोली मार दी थी. इस व्यक्ति को दो अन्य घायलों के साथ क्षेत्र में स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया जिसे डॉक्टर बचा नहीं पाए. इसके बाद दो अन्य घायलों को उधमपुर स्थित सेना के कमांड हॉस्पिटल भेज दिया गया.

पुलिस को चौगन मठ के पास जला हुए एक शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसी क्षेत्र में झड़पें हुई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर सेना की गश्त के बावजूद झड़पें जारी हैं. उन्होंने कहा कि अशांत क्षेत्रों में और अधिक सैनिक भेजे जाने की मांग की गई है. किश्तवाड़ की सड़कों पर भयावह दृश्य दिखा. दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और दुकानों तथा वाहनों को आग लगा दी.

अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से 226 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ जिले में सुबह हिंसा तब भड़की जब ईद की नमाज के बाद लोगों का एक समूह राष्ट्र विरोधी नारे लगाने लगा. इसका नतीजा यह निकला कि दो समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया.

उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक झड़पें जिले के अन्य हिस्सों में भी जंगल की आग की तरह फैल गईं और समूहों के बीच जमकर पथराव हुआ. झड़पों में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के कर्मी भेजे गए जिन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों में भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े तथा हवा में गोलियां चलाईं. सूत्रों ने कहा कि ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों की सूची तैयार की गई है ताकि उन्हें दिये गए हथियार वापस लिये जा सकें.

पुलिस ने बताया कि पांच दुकानें, एक ट्रक और एक विधान पार्षद के संबंधी के होटल को आग लगा दी गई.सीआरपीएफ, इंडियन रिजर्व पुलिस और जम्मू कश्मीर आम्र्ड पुलिस के 500 से अधिक जवानों को किश्तवाड़ जिले में भेजा गया है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिस प्रमुख अशोक प्रसाद सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने और स्थिति को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया है.

राज्य के गृह मंत्री सज्जद किचलू ईद मनाने के लिए पहले से ही क्षेत्र में थे. हालांकि, झड़पों की वजह से वह अपने डाक बंगला से बाहर नहीं निकल पाए. भाजपा की ओर से आयोजित बंद को देखते हुए जम्मू..कश्मीर सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को कल बंद रखने का आदेश दिया है.

अधिकारियों ने गोली के शिकार व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार के रुप में की है. शांतुमनु ने रात यहां संवाददाताओं से कहा कि चार गंभीर रुप से घायलों की पहचान रिंकू कुमार, संजीव कुमार, संजय सिंह और सुनील कुमार के रुप में हुई है जिन्हें उधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल लाया गया है.

अन्य घायलों में से कुछ को जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को एक स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है. इस घटना के विरोध में भाजपा और अन्य संगठनों ने कल जम्मू में बंद का आह्वान किया है. जम्मू में सभी शिक्षण संस्थान कल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

शांतुमनु ने कहा कि आज सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने किश्तवाड़ में झड़प की जो हिंसक हो गई..अफवाहों के कारण यह हिंसा शहर के अन्य हिस्सों में फैल गई और प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में लूटपाट की और आगजनी की. उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है और इसे नियंत्रण में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

प्रधान सचिव (गृह) और अन्य अधिकारी किश्तवाड़ पहुंचे हैं जबकि सेना ने प्रशासन की मदद के लिए जवानों को लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री तारा चंद ने शुक्रवार रात शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें