12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने एंटनी के नये बयान का किया स्वागत

नयी दिल्ली:जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय जवानों की हत्या में पाकिस्तानी सैनिकों के शामिल होने के बारे में रक्षा मंत्री ए के एंटनी के आज के बयान का स्वागत करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अब इस मामले को खत्म करना चाहिए. मायावती ने कहा कि विरोधाभासी […]

नयी दिल्ली:जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय जवानों की हत्या में पाकिस्तानी सैनिकों के शामिल होने के बारे में रक्षा मंत्री ए के एंटनी के आज के बयान का स्वागत करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अब इस मामले को खत्म करना चाहिए. मायावती ने कहा कि विरोधाभासी बयान के लिए मंत्री को दोषी नहीं ठहराना चाहिए क्योंकि उनकी टिप्पणी अधिकारियों द्वारा मुहैया करायी गयी सूचना पर आधारित थी.

उन्होंने कहा, मैंने कल कहा था कि जब इस तरह की घटना होती है तो बुद्धिमानी यही है कि कोई जिम्मेदार मंत्री सभी साक्ष्य जुटाने के बाद बयान दे.’’ मायावती ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, लेकिन मेरा मानना है कि इस मामले में रक्षा मंत्री का ज्यादा कसूर नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने अधिकारियों द्वारा मुहैया करायी गयी सूचना के आधार पर बयान दिया.’’ मंत्री के नये बयान के बाद उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अब हमें इसे आगे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें