अगरतला : अगरतला से करीब 15 किलोमीटर दूर कुमोरपारा में एक मकान ढहने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये.मकान उस वक्त कल ढह गया जब कुछ मजदूर मकान की चारदिवारी बना रहे थे.
पुलिस और दमकल सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकाला. घायलों को अगरतला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है. एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.