नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री ए के एंटनी पर निशाना साधने के लिए भाजपा ने नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर उनके बयान को लेकर गतिरोध बढ़ाते हुए आज संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी और पाकिस्तानी सेना को क्लीन चिट देने के लिए उनकी माफी की मांग की.
एंटनी ने कहा कि जब वह संसद में कोई बयान देते हैं तो उन्हें अत्यंत सावधान रहना होता है. उन्हें यह भरोसा देने के लिए बाध्य होना पड़ा कि सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के जम्मू दौरे से लौटने के बाद वह सदन में वापस आएंगे.
एंटनी से माफी की मांग करने वाले राजग संसदीय दल के प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि कल जब संसद की कार्यवाही फिर से शुरु होगी तो वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे.बैठक में सरकार ने इस बात का भरोसा दिया कि एंटनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कल एक बयान देंगे. इस बैठक में एंटनी भी मौजूद थे.
इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहने वाले भाजपा के अन्य नेताओं में पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरण जेटली शामिल थे. नेताओं ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें वर्तमान स्थिति में अगले महीने न्यूयार्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं करनी चाहिए.